कैराना। एक दिन पूर्व मेढ़ काटने को लेकर गांव इस्सापुर खुरगान में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने एक पक्ष के दो सगे भाइयों समेत सात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान निवासी हारून व इलियास दोनों सगे भाई बताए गए है। दोनों के मध्य पिछले काफी समय से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चला आ रहा है। विगत बुधवार को दोनों भाइयों के बीच मेढ़ को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया, जिसके पश्चात विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इसके पश्चात, दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान एक पक्ष के इलियास व उसके पुत्र जुनैद व जानिब घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के हारुण व उसके पुत्र शाहरुख व दानिश घायल हुए थे। सभी घायलों को उपचार हेतु कस्बे के सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। उधर, पुलिस ने मामले में इलियास की ओर से दूसरे पक्ष के हारुण, शाहरुख, दानिश, मुरसलीन, इस्लाम व प्रवेज निवासीगण ग्राम इस्सापुर खुरगान तथा तसव्वर निवासी ग्राम जहानपुरा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। खूनी संघर्ष में घायल अभी भी सरकारी अस्पताल में एडमिट है इनका कहना है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है लेकिन उन पर दबिश नहीं डाल रही। आरोप है कि दबंगों पर पुलिस कारवाई क्यों नहीं कर रही हैं क्या ये लोग इतने पावरफुल है कि पुलिस भी इनका कुछ भी नहीं कर पा रही हैं न्याय की उम्मीद किससे करें पीड़ित पक्ष की गुहार। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment