सावन में सेवा का संकल्प: मंडी ज्वाला गेट धीमान पूरा, शामली में कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ

✍️ शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ | 🎥 कैमरा: रामकुमार चौहान
(समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका)

श्रावण मास के पावन अवसर पर जब पूरा वातावरण "हर हर महादेव" के उद्घोष से गूंजता है, ऐसे में शिव भक्तों की सेवा के लिए उत्तर प्रदेश के शामली जिले के मंडी ज्वाला गेट धीमान पूरा पर एक विशेष कावड़ सेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह शिविर उन शिवभक्तों के लिए एक संबल है जो हजारों किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए निकलते हैं।

🕉️ सेवा का समय और उद्देश्य

यह सेवा शिविर प्रातः 5 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक खुलेगा, जहां हर शिवभक्त को हरसंभव सेवा देने का संकल्प लिया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को भोजन, जलपान, फलाहार, विश्राम और चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करना है।

🛏️ विश्राम व व्यवस्था

विशेष रूप से पैदल चलने वाले भक्तों के लिए विश्राम स्थल, कांवड़ रखने की सुरक्षित व्यवस्था और शुद्ध पेयजल की सुविधा इस शिविर की खासियत है। सेवादारों की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी शिवभक्त थकान या असुविधा के कारण अपनी आस्था की यात्रा में बाधित न हो।

🚑 चिकित्सा सेवा

इस शिविर में प्राथमिक चिकित्सा सेवा की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। धूप, थकान या किसी भी तरह की चिकित्सीय आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित सेवादार और मेडिकल संसाधन मौजूद हैं।

🙏 धर्म और सेवा का संगम

सावन माह में जब हर कोई धर्माराधन और पुण्य कमाने में लगा होता है, ऐसे समय में यह सेवा शिविर "सेवा ही सच्चा धर्म है" की भावना को साकार करता है। ऐसा माना जाता है कि शिवभक्तों की सेवा करने वाले सेवादारों की हर मनोकामना भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं।

🤝 सेवा में तत्पर निष्ठावान सेवादार

इस सेवा शिविर के सफल संचालन में कई समर्पित व्यक्तित्व अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से –
मुकेश गोयल, रामतीर्थ गोयल (नीटू), राजीव तायल, श्याम गोयल, विक्की तायल, नीरज संगल, अमित गर्ग आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।


बाबा की भक्ति में जब सेवा जुड़ जाती है, तो यात्रा सिर्फ शरीर की नहीं, आत्मा की भी होती है।

समझो भारत की टीम इस पुनीत कार्य की सराहना करती है और सभी भक्तों तथा सेवादारों को सावन की पावन शुभकामनाएं देती है।

📞 सम्पर्क करें:
शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ
📱 8010884848
✉️ samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat #कांवड़सेवा #शिवभक्ति #सावन2025 #शामलीन्यूज़ #भक्तोंकीसेवा #HarHarMahadev

No comments:

Post a Comment