शामली, उत्तर प्रदेश।
श्रावण मास की पावन बेला में लायंस क्लब शामली सम्राट द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों और महिला सशक्तिकरण के सुंदर संदेशों के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम नारी-समर्पण, उत्साह और परंपरा की अनुपम झलक प्रस्तुत करता है।
🌸 शिव- पार्वती पूजन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत संयोजिका डॉ. रीमा गोयल एवं आयुषी मित्तल द्वारा भगवान शिव एवं माता पार्वती के पूजन के साथ हुई, जिससे वातावरण भक्ति एवं श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया। तीज पर्व भारतीय संस्कृति में स्त्री के सौंदर्य, प्रेम और समर्पण का उत्सव है, जिसकी प्रतीकात्मकता इस आयोजन में स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
🌷 मुख्य अतिथि श्रीमती वीना अग्रवाल का प्रेरणास्पद वक्तव्य
मुख्य अतिथि श्रीमती वीना अग्रवाल ने तीज पर्व को केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि “नारी की श्रद्धा, सौंदर्य और आत्मबल” का प्रतीक बताया। उन्होंने महिलाओं की भूमिका को समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण बताते हुए ऐसे आयोजनों को नारी सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बताया।
👑 तीज क्वीन बनीं स्वाति अग्रवाल
कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही “तीज क्वीन प्रतियोगिता”, जिसमें अनेक महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक, आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ भाग लिया। अंततः स्वाति अग्रवाल ने अपने गरिमामयी प्रस्तुतिकरण के दम पर “तीज क्वीन” का ताज अपने नाम किया।
🪷 महिलाओं व बच्चों के लिए रोचक खेल प्रतियोगिताएं
महोत्सव में बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के पारंपरिक और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। सुमन सैनी, सीमा कौशिक और बबली सिंगल ने अपने-अपने वर्ग में विजय हासिल की, जिन्हें उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
💃 लोकगीतों पर थिरकते कदम
समारोह की सांस्कृतिक प्रस्तुति में लोकगीतों और पारंपरिक संगीत पर महिलाओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। गीतों की धुन और ताल पर उपस्थित सभी अतिथि झूम उठे। एक ओर जहां पारंपरिक पहनावे ने उत्सव की गरिमा को बढ़ाया, वहीं दूसरी ओर नृत्य की छटा ने आयोजन को यादगार बना दिया।
🎉 संगठन की सक्रिय भागीदारी
इस भव्य आयोजन में नीरज जैन, सोनिया कुछल, प्रीति सिंघल, रुचि मित्तल, सिया, चांसी, भवया सहित अनेक गणमान्य नागरिक व लायंस क्लब के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता पर संयोजिकाओं को बधाई दी और भविष्य में ऐसे और भी आयोजन की अपेक्षा जताई।
🎥 समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी (जिला ब्यूरो-चीफ, शामली)
कैमरामैन: रामकुमार चौहान
📞 संपर्क: 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.samjhobharat.com
📧 ईमेल: samjhobharat@gmail.com
📌 #SamjhoBharat #TeejMahotsav2025 #ShamliNews #NariSashaktikaran #LionsClubShamli
यह रिपोर्ट ‘समझो भारत’ राष्ट्रीय समाचार पत्रिका द्वारा विशेष रूप से तैयार की गई है।
यदि आप भी अपने क्षेत्र के किसी कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान देना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें।
No comments:
Post a Comment