ट्रांसफार्मर फुका गर्मी से लोग परेशान

बिडोली। फाल्ट के कारण खराब हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर बिजली हुई गुल गांव के कुछ मीटरों में बिजली आपूर्ति चालू है कुछ में नही है लोग बिजली न आने से परेशान हो गए हैं। पशुओं के चारा काटने से लेकर गांव में पानी की समस्या तथा मोबाइल चार्ज करने से भी लोग झूज रहे हैं। 

लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष व्याप्त है। क्षेत्र के गांव बिडौली सादात में रविवार को स्थान ए लोगो ने बताया कि तालाब के किनारे रखे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगभग रविवार 2बजे दिन में अधिक लोड होने ज़्यादा गर्मी  के चलते फुका गया है

 जिसका देर शाम तक भी कोई समाधान नही किया गया जिससे  ग्रामीणों में, हाफिज मोहम्मद इनाम जिला अध्यक्ष शामली,कय्यूम,अयान, नसीम, मीसम,मोहम्मद, आदि ने ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष व्यक्त है ऊर्जा निगम से प्राथना करते है कि ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने की वजह से बार बार फुक जाता है।

 जिससे समस्या का सामना करना पड़ता है ऊर्जा निगम से 250केवीए का ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की। विधुत उपकेंद्र केरटू पर ग्रामवासियों द्वारा सूचना देदी गई है गांव में बिजली न आने से गांव वासी परेशान है। 

बढ़ती गर्मी से तंग ग्रामीण पशुओं के लिए चारा भी नहीं काट पा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भयंकर गर्मी में ट्रांसफार्मर की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।विधुत अवर अभियंता संजीव शौरभ से फोन कॉल करने पर रिसिव नही की है। समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment