कावड़ सेवा में सामाजिक समर्पण का अद्भुत उदाहरण: शाहपुर में श्रीराम पेंट स्टोर का सेवा शिविर

✍️ ज़मीर आलम, विशेष संवाददाता | समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

श्रावण मास की पुण्य बेला में जहां शिवभक्त "बोल बम" के जयघोष के साथ कावड़ यात्रा पर निकलते हैं, वहीं समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा उनकी सेवा हेतु जगह-जगह पावन शिविरों का आयोजन भी एक अनुकरणीय परंपरा बन चुका है। ऐसी ही एक प्रेरणादायी पहल आज कस्बा शाहपुर में देखने को मिली, जब श्रीराम पेंट स्टोर की ओर से कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया।

इस पुनीत कार्य का उद्घाटन बुढ़ाना की उपजिलाधिकारी श्रीमती मोनालिसा जोहरी एवं क्षेत्राधिकारी श्री गजेंद्र पाल जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। प्रशासनिक गरिमा और सामाजिक भावनाओं का यह अद्भुत संगम स्वयं इस शिविर की महत्ता को दर्शाता है।

उपस्थित रहे समाज के अग्रणी चेहरे:

कांवड़ सेवा शिविर के शुभारंभ अवसर पर कश्यप समाज बुढ़ाना की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी सहभागिता कर आयोजन को गौरवशाली बना दिया। इनमें प्रमुख रूप से—

  • डॉ. सोनू कश्यप (खाप चौधरी)
  • चौधरी राकेश कश्यप
  • चौधरी ओमप्रकाश कश्यप
  • सीमा मेहरा
  • प्रमोद कश्यप
  • मास्टर चुन्नू लाल कश्यप
  • श्याम कश्यप
  • डॉ. शेखर कुमार
  • नसीम प्रधान जी
  • प्रवेश प्रधान, ग्राम हड़ौली

जैसे सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद रहे।

शिविर की विशेषताएँ:

यह सेवा शिविर ना केवल कांवड़ यात्रियों को ठंडे जल, शरबत व प्राथमिक उपचार जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल भी पेश कर रहा है। कांवड़ियों की सेवा करना केवल एक धार्मिक कर्म नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है।

"समझो भारत" की ओर से शुभकामनाएं:

"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका इस पुण्य कार्य में सहभागी सभी व्यक्तियों, आयोजकों और प्रशासनिक अधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करती है। ऐसे आयोजन ही आज के समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सह-अस्तित्व की भावना को मजबूत करते हैं।


📞 रिपोर्टर संपर्क: ज़मीर आलम
📱 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com
#SamjhoBharat #KawadSeva #ShahpurSevaCamp #श्रावण_माह #बोलबम


आपके समाज की हर सकारात्मक खबर को राष्ट्रीय मंच देने के लिए हम सदैव तत्पर हैं।
"समझो भारत" – जहां खबर होती है जनचेतना का आईना।

No comments:

Post a Comment