नेतलाल चौक पर खुलेआम अवैध असलहों का प्रदर्शन, स्थानीय युवक ने पुलिस को सौंपी तहरीर


🖋 रिपोर्ट: नदीम चौहान | समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, शामली (उत्तर प्रदेश)

📞 संपर्क: 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | 📧 samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat


शामली
शहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक नेतलाल चौक पर दिनदहाड़े खुलेआम अवैध असलहों का प्रदर्शन किया जाना, कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान है। इस घटना को लेकर बौचन निवासी मोनू पुत्र कलसमीक ने थाना कोतवाली शामली को एक लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

प्राप्त शिकायती पत्र के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को लगभग 11:30 बजे दिन में एक युवक ने 12 बोर का अवैध हथियार लहराते हुए नेतलाल चौक पर लोगों में भय का माहौल बना दिया। उक्त युवक की यह करतूत बौचन निवासी ने स्वयं देखी और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंपा है।


क्या लिखा गया है शिकायती पत्र में?

"

विगत रात मेरे गांव बौचन निवासी एक युवक ने नेतलाल चौक पर दिनदहाड़े 12 बोर का अवैध हथियार लहराया। यह पूरी घटना 30-7-25 को लगभग 11:30 बजे घटित हुई है। मैं यह तहरीर वीडियो साक्ष्य सहित पुलिस को सौंप रहा हूँ। कृपया सख्त कार्यवाही कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया जाए।"

— मोनू पुत्र कलसमीक, बौचन, शामली


स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल

जिस स्थान पर यह घटना हुई, वह इलाका बेहद संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाला है। चौक पर बाजार, कार्यालय, स्कूल-कॉलेज और आवागमन का भारी दबाव रहता है। ऐसे में किसी असामाजिक तत्व द्वारा खुलेआम असलहा लहराना प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।


प्रशासन से क्या अपेक्षा है?

  • तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी
  • अवैध हथियार की पुष्टि हेतु फॉरेंसिक जांच
  • क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए
  • CCTV फुटेज खंगालकर अन्य संदिग्धों की पहचान

"समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका" की ओर से यह अपील है कि ऐसे मामलों में प्रशासन निष्क्रियता न दिखाए। अगर आम जनता ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहरीरें दे रही है, तो पुलिस को और ज़िम्मेदारी के साथ आगे आना चाहिए।


📍 समझो भारत – जहां जनता की बात, प्रशासन तक पहुँचती है।
📝 रिपोर्ट: नदीम चौहान
📰 प्रकाशक: समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📧 samjhobharat@gmail.com | 🌐 www.samjhobharat.com
📞 संपर्क: 8010884848


#samjhobharat #शामली #अवैधहथियार #कानूनव्यवस्था #जनता_की_तहरीर #शिकायत_पत्र #UttarPradeshNews #ShamliPolice


यदि आप इस विषय से जुड़ी किसी भी जानकारी, फोटो या वीडियो को साझा करना चाहते हैं, तो आप "समझो भारत" को भेज सकते हैं — आपकी बात हम आगे पहुँचाएँगे।

No comments:

Post a Comment