गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां में स्वच्छता से खिलवाड़: नाली में बहाया जा रहा गोबर, मच्छरों और बीमारियों का बढ़ा खतरा

🖋 रिपोर्ट: ज़मीर आलम, प्रधान-संपादक

📍 स्थान: गढ़ी अब्दुल्ला खां, ब्लॉक थानाभवन, तहसील ऊन, जिला शामली
📞 #SamjhoBharat | संपर्क: 8755222784


"स्वच्छ भारत मिशन" को ठेंगा दिखाता एक गांव का मामला सामने आया है, जहां नालियों की नियमित सफाई तो दूर, जानबूझकर उनमें गंदगी फैलाई जा रही है। मामला जनपद शामली की तहसील ऊन के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां का है, जहां के निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र श्री चमनलाल ने अपने पड़ोसी संजय पुत्र पुन्नाराम के खिलाफ जिलाधिकारी शामली को एक शिकायत पत्र सौंपा है।


क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय नामक व्यक्ति अपनी भैंसों का गोबर नियमित रूप से सार्वजनिक नाली में बहा रहा है, जिससे नाली जाम हो गई है और दुर्गंध व मच्छरों का जमावड़ा लग गया है।

देवेंद्र कुमार ने बताया कि –

“मैंने कई बार संजय को समझाया कि गोबर को नाली में मत बहाओ, इससे गंदगी फैलती है और खतरनाक बीमारियाँ पनपती हैं। लेकिन उसने बात नहीं मानी।”


ग्रामवासियों पर मंडरा रहा है बीमारियों का खतरा

नाली में जमे गोबर के कारण मच्छर और अन्य कीट-पतंगे पनप रहे हैं, जिससे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है।

देवेंद्र कुमार ने इस संबंध में फोटो क्लिप भी संलग्न करते हुए जिला प्रशासन से संजय के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।


प्रशासन से अपेक्षाएं

देवेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी शामली से निवेदन किया है कि:

  • मामले की तत्काल जांच कराई जाए
  • संबंधित व्यक्ति संजय के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
  • गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर नालियों की सफाई कराई जाए।
  • ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए

क्या कहते हैं नियम?

भारतीय दंड संहिता और पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों को गंदा करना एक दंडनीय अपराध है। यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर सार्वजनिक स्वच्छता को प्रभावित करता है, तो उस पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई हो सकती है।


समझो भारत की अपील

"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका प्रशासन से अपील करती है कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लें और "स्वच्छ भारत मिशन" के लक्ष्यों को ज़मीनी स्तर पर लागू करें।

साथ ही, यह हर ग्रामीण नागरिक का भी कर्तव्य है कि वह गांव की स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाए



📍 स्थान: गढ़ी अब्दुल्ला खां, शामली
🖋 रिपोर्ट: समझो भारत टीम
📞 संपर्क: 8755222784
#SwachhBharat #ShamliNews #SamjhoBharat #GarbageIssue #CleanVillage #SwachhtaAbhiyan #जनजागरूकता



No comments:

Post a Comment