बार एसोसिएशन ने लगाया कांवड़ सेवा शिविर, शिवभक्तों को वितरित किए फल

– “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, शामली ब्यूरो से विशेष रिपोर्ट सावन का पवित्र महीना शिवभक्ति, तपस्या और सेवा का प्रतीक बन जाता है। यही भाव लेकर कैराना में बार एसोसिएशन ने एक विशेष कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया, जिसमें शिवभक्तों की सेवा करते हुए उन्हें फलाहार वितरित किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों में सेवा की भावना को भी सशक्त करता दिखा।
शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता श्री इन्दर प्रीत सिंह जोश के करकमलों द्वारा हुआ। उद्घाटन समारोह में न्यायपालिका की गरिमामयी उपस्थिति ने इस सेवा कार्य को विशेष बना दिया। उपस्थित प्रमुख न्यायिक अधिकारियों में अपर जिला जज रितू नागर, अपर जिला जज सीमा वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा, सिविल जज (सी.डी.) आंचल कसाना, सिविल जज (सी.डी.) आशीष कम्बोज, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार सिंह, सिविल जज (जू.डी.) ईशा चौधरी, सिविल जज (जू.डी.) अंकित कुमार, अपर सिविल जज (जू.डी.) शिवानी चौधरी तथा त्वरित न्यायालय के सिविल जज अमर प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल रहे।
सभी माननीय न्यायिक अधिकारियों ने स्वयं शिव भक्तों की सेवा में भाग लिया, फल वितरित किए और सेवा भावना के महत्व को रेखांकित किया। सावन में भगवान शिव की आराधना और शिवभक्तों की सेवा को धर्मलाभ का माध्यम माना जाता है। शिविर में फलाहार वितरण को निःस्वार्थ सेवा का रूप माना गया, जिसमें प्रेम, श्रद्धा और भक्ति की त्रिवेणी बहती रही।
शिविर में बार एसोसिएशन के सक्रिय सदस्यगण सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते नज़र आए। प्रमुख अधिवक्ताओं में शामिल थे – रामकुमार वशिष्ठ (अध्यक्ष), राजकुमार चौहान (महासचिव), राहुल शर्मा, विशाल शर्मा, नीरज चौहान, सोनू शर्मा रामडा, अजय प्रताप, शिवकुमार चौहान, अमित शर्मा, दीपेंद्र कुमार रामडा, शगुन मित्तल, सुहैब चौधरी, नीरज सैनी, इन्तजार चौहान, विनोद कुमार, शैलेन्द्र चौधरी, अजय शर्मा, मलकित सिंह, प्रवीण कुमार, अरूण प्रकाश राय, सुरजमल, सुमित शर्मा, लोकेश चौहान, आदित्य चौहान एवं अन्य अनेक अधिवक्ता जिन्होंने तन-मन से सेवा कर शिवभक्तों का सम्मान बढ़ाया। शिविर में शिवभक्तों को फल वितरित कर न केवल उनका स्वागत किया गया, बल्कि यह संदेश भी दिया गया कि न्याय के रक्षक सिर्फ अदालती परिसर में ही नहीं, बल्कि समाज सेवा के हर मोर्चे पर भी खड़े रहते हैं। यह सेवा शिविर समाज के लिए एक प्रेरणा है कि हम सब भी अपने-अपने स्तर पर निःस्वार्थ सेवा में भाग लेकर धर्म, समाज और मानवता का ऋण चुकाने का प्रयास करें। – रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ, समझो भारत, शामली (उत्तर प्रदेश) कैमरामैन: रामकुमार चौहान 📞 संपर्क: 8010884848 📧 ईमेल: samjhobharat@gmail.com 🌐 वेबसाइट: www.samjhobharat.com #SamjhoBharat #ShivSevaShivir #KawadYatra2025 #BarAssociationKairana #ShamliNews #शिव_भक्ति_सेवा

No comments:

Post a Comment