बजाज एलियांज की नई शाखा ने शामली में दी दस्तक: बीमा जागरूकता की ओर एक अहम क़दम

शामली। बीमा क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनियों में शुमार बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने एक और मजबूत क़दम बढ़ाते हुए शहर के कैराना रोड पर अपनी नई शाखा का भव्य उद्घाटन किया। इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय प्रशासन, उद्योग जगत और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवशाली बना दिया।

मुख्य अतिथि सदर उप जिलाधिकारी श्री विनय प्रताप भदोरिया ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बजाज एलियांज के जीएम श्री रविन्द्र सिंह पंवार, शामली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अंकित गोयल, तथा वरिष्ठ समाजसेवी श्री विवेक संगल भी मंचासीन रहे।

अपने संबोधन में एसडीएम श्री भदोरिया ने बीमा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “वर्तमान समय में बीमा हर नागरिक की प्राथमिक आवश्यकता है। बजाज एलियांज जैसी कंपनियां आम जनता के लिए सुरक्षा कवच का कार्य कर रही हैं।”

रविन्द्र सिंह पंवार, जो बजाज एलियांज में जीएम पद पर आसीन हैं, ने कहा, “बजाज एलियांज इस समय देश की एजेंसी चैनल में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, और हम जल्द ही नंबर एक बनने की ओर अग्रसर हैं। हमारी सेवाएं न केवल जीवन बीमा बल्कि स्वास्थ्य, निवेश और सुरक्षा के हर क्षेत्र को समेटती हैं।”

शामली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित गोयल ने इस शाखा को नगर के लिए एक नई उपलब्धि बताते हुए कहा, “बजाज देश की एक भरोसेमंद कंपनी है। इसका कार्यालय अब शामली में खुलना न केवल स्थानीय व्यापारियों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी बड़ी राहत है।”

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक देवेंद्र चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें अनुज पंवार, पूजा, सुधीर विश्वकर्मा, सत्यप्रकाश अग्रवाल, यशपाल पंवार, निशिकांत संगल, अनिल उपाध्याय, नाथीराम प्रधान, हाजी इस्लाम (पूर्व चेयरमैन, कांधला), पंकज पंवार, विनय बालियान, नितिन पुंडीर, वरुण पंवार, आकाश चौहान, और तनुज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस उद्घाटन के साथ ही बजाज एलियांज ने शहर के निवासियों को उनकी बीमा जरूरतों को स्थानीय स्तर पर पूर्ण करने की दिशा में एक अहम सुविधा उपलब्ध कराई है। यह शाखा न केवल व्यक्तिगत बीमा उत्पादों की सुविधा देगी, बल्कि बीमा जागरूकता के प्रचार-प्रसार में भी सक्रिय भूमिका निभाएगी।

"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की ओर से जिला

ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दीकीकैमरामैन रामकुमार चौहान द्वारा प्रस्तुत की गई इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि बीमा जागरूकता अब छोटे शहरों में भी तेज़ी से फैल रही है। यह न केवल आर्थिक सुरक्षा का प्रतीक है, बल्कि नागरिकों की जिम्मेदार सोच का भी परिचायक बन रही है।

#SamjhoBharat
📞 Contact: 8010884848



No comments:

Post a Comment