बिड़ौली सादात, उत्तर प्रदेश:
कभी-कभी छोटी-छोटी समस्याएं गांव की दिनचर्या को पूरी तरह से बाधित कर देती हैं, लेकिन जब समस्या के समाधान में विभाग तत्परता दिखाए तो राहत की अनुभूति भी उतनी ही गहरी होती है। कुछ ऐसा ही हुआ बिड़ौली सादात गांव में, जहां रविवार की देर रात अचानक एक विद्युत पोल टूटकर गिर गया।
यह पोल गांव के मेन रास्ते पर स्थित था, और उसके टूटने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पोल का गिरना न सिर्फ बिजली आपूर्ति को बाधित कर रहा था, बल्कि राहगीरों के लिए भी खतरा बन चुका था।
स्थानीय निवासी सय्यद नियाज़ हैदर के आवास के पास गिरे इस पोल की जानकारी गांववासियों ने सुबह होते ही विधुत विभाग को दे दी। विभाग ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्परता दिखाई और केरटू विद्युत उपकेंद्र की टीम ने सोमवार शाम को नया विद्युत पोल स्थापित कर दिया। विद्युत आपूर्ति को भी उसी शाम सुचारु कर दिया गया।कार्य के दौरान विभाग के संविदा कर्मी प्रमोद कुमार और बाबूराम अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे और उन्होंने समय रहते कार्य को पूरा कराया। गांववासियों ने विधुत विभाग की इस सक्रियता की सराहना की और राहत की सांस ली।
इस प्रकार की मुस्तैदी और जिम्मेदारी से किया गया कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की विश्वसनीयता को और भी मजबूत करता है। उम्मीद है कि ऐसे ही अन्य समस्याओं पर भी भविष्य में इसी संवेदनशीलता से कार्य किया जाएगा।
रिपोर्ट: शाकिर अली
समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 Contact: 8010884848
✉️ Email: samjhobharat@gmail.com
🌐 Website: www.samjhobharat.com
#samjhobharat #बिड़ौली_समाचार #विद्युत_विभाग #गांव_समस्या #ग्रामीण_विकास #बिजली_की_समस्या #समाधान_की_कहानी #विभागीय_जवाबदेही
No comments:
Post a Comment