"मोहर्रम की गमगीन तैयारी: टूंडला में शांति व परंपरा के साथ मनाने पर बनी सहमति"

✍️ रिपोर्ट: साजिद अली, आगरा मंडल ब्यूरो चीफ | समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

तारीख: 2 जुलाई 2025, स्थान: टुंडली रोड, तहसील टूंडला, जिला फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)

टूंडला के टुंडली रोड पर मोहर्रम के पुरअसर मौके को लेकर एक अहम बैठक का इनआक़ाद किया गया जिसमें मुस्लिम समाज के तमाम सरफराज अफराद, ताजियादार हज़रात और अखाड़ों के उस्ताद शरीक हुए। इस मीटिंग में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर गंभीर मुशाविरा हुआ।

इस मौके पर सभासद जनाब अंसार अहमद साहब ने वाज़ेह किया कि ज़िला अधिकारी (DM), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और पुलिस अधीक्षक (SP) फिरोजाबाद द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई हैं, उन पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा। मोहर्रम को उसी रवायती और पुरानी शानो-शौकत के साथ मनाया जाएगा जैसा कि सालों से होता आ रहा है। किसी भी नए ताजिये या अखाड़े को जुलूस में शामिल नहीं किया जाएगा।

इसी दौरान हज़रत अंसार अहमद साहब ने एक मुश्तरका मोहर्रम कमेटी के तश्कील की पेशकश की जिस पर तमाम ताजियादार और अखाड़ेदार हज़रात ने अपनी मुकम्मल हामी भरी। अफज़ल भाई ने इस मौके पर शहज़ाद खान का नाम बतौर अध्यक्ष पेश किया जिसे सबने हाथ उठाकर मंज़ूरी दी। इस तरह से जनाब शहज़ाद खान साहब को "मोहर्रम कमेटी टूंडला" का सर्वसम्मति से अध्यक्ष मुंतख़िब किया गया।

जनाब शहज़ाद भाई ने करबला में अंधेरे के मसले पर अपने क़ौल में कहा कि करबला में जनरेटर, लाइट और डीज़ल की मुकम्मल व्यवस्था उनकी जानिब से की जाएगी। करबला की देखरेख और तमाम इंतेज़ामात मोहर्रम कमेटी की सरपरस्ती में होंगे।

🌙 मीटिंग की रौनक और अकीदतमंदी

इस मीटिंग में मोहर्रम की अज़्मत और एहतराम का भरपूर मुजाहिरा देखा गया। उस्तादान-ए-कराम और खलीफाओं का फूल-मालाओं से इस्तक़बाल किया गया और पगड़ियां बांधकर उनको इज़्ज़त बख्शी गई।

इस यादगार बैठक में शरीक होने वालों में ये अहम नाम शामिल रहे:

  • उस्ताद अशरफ अली (मोहम्मदाबाद)
  • खलीफा नजर मोहम्मद (नगला मस्जिद)
  • खलीफा सलीम पहलवान (बलदेव रोड)
  • ताजियेदार सदर इमरान अंसारी (नगला मस्जिद)
  • सलीम भाई (निज़ामी बस्ती)
  • आरिफ फारूक़ी (बलदेव रोड)
  • आसिफ उर्फ़ बिल्लू (असगरी गंज)
  • मोइनुद्दीन कुरैशी (मनटा रोड)
  • नसीर कुरैशी (टुंडली)
  • यूसुफ (मोहम्मदाबाद)

बैठक की सदारत जनाब नईमुद्दीन कुरैशी साहब ने अंजाम दी, जबकि संचालन मोहम्मद हुसैन (पूर्व प्रधान) ने बख़ूबी अदा किया।

🤝 अज़्म और इत्तिहाद का सबूत

इस एहतमाम में मुस्लिम समाज के दीगर जिम्मेदार अफराद भी बड़ी तादाद में मौजूद रहे, जिनमें नामवर शख्सियतें शामिल थीं: मोइनुद्दीन कुरैशी, कुंवर महमूद, जियाउद्दीन भाई, सलमान कुरैशी, आसिफ अब्बासी, रियाज़ुद्दीन कुरैशी, जफर भाई, मुस्तकीम कुरैशी, डॉक्टर इदरीश, मोहम्मद जानू, परवेज़ आलम, नासिर हुसैन नियाज़ी, मोहम्मद निसार, रेहान खान, अनवर उर्फ टिंचू, बल्लू भाई, जोली भाई, निसार भाई, आफ़ताब, शकील कुरैशी, यूसुफ भाई, जीशान पठान, सोनू अब्बास, इमरान वग़ैरह।

🕋 पैग़ाम-ए-अमन

इस बैठक के ज़रिए ये साफ़ पैग़ाम दिया गया कि मोहर्रम का महीना ग़म, सब्र और भाईचारे का पैग़ाम लेकर आता है, और इसे पूरी अकीदत, इत्तिहाद और अमन के साथ मनाया जाएगा।


"समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
रिपोर्टर: साजिद अली
(आगरा मंडल ब्यूरो चीफ)
📞 Mob: 8010884848
#SamjhoBharat #Moharram2025 #Toondla #Firozabad #AmanKaPaigham


No comments:

Post a Comment