प्रधान संवाददाता, समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 #SamjhoBharat | 8010884848 | www.samjhobharat.com
श्रावण मास का आगमन होते ही संपूर्ण शामली नगर शिवभक्ति की भावनाओं में रंग जाता है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शिवरात्रि पर भगवान शिव को अर्पित करने के उद्देश्य से लाखों शिवभक्त पैदल यात्रा पर निकलते हैं, जिन्हें हम कांवड़िये कहते हैं। इस यात्रा को जनसहभागिता, प्रशासनिक कुशलता और भक्ति के समागम का सबसे सुंदर उदाहरण कहा जा सकता है।
✨ कांवड़ यात्रा: शामली की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर
इस वर्ष 11 जुलाई से प्रारंभ हुई कांवड़ यात्रा 23 जुलाई 2025 को श्रावण शिवरात्रि के दिन अपने चरम पर पहुँचेगी। शामली नगर इस दौरान एक विशाल धार्मिक मेले में परिवर्तित हो जाता है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, गलियों में भोले के जयकारे, भजनों की स्वर लहरियाँ और नाचते-गाते कांवड़िये – यह सब मिलकर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत वातावरण रचते हैं।
🏛️ नगर पालिका शामली की मुस्तैद तैयारियाँ
कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु नगर पालिका परिषद् शामली ने विशेष रूप से कार्ययोजना बनाई है। चेयरमैन श्री अरविन्द संगल और अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी के नेतृत्व में पाँच कांवड़ मेला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है:
- श्री प्रमोद जांगिड़ उर्फ राजू (वार्ड-10)
- डॉ. राजेन्द्र संगल (वार्ड-19)
- श्री धुरेन्द्र निर्वाल (वार्ड-21)
- श्रीमती सविता (वार्ड-07)
- श्रीमती शाहिदा (वार्ड-15)
इनमें दो महिला सभासदों को विशेष रूप से महिला कांवड़ियों की समस्याओं और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।
🚧 सुविधाएं और सुरक्षा: एक नज़ीर बनता नगर
कांवड़ियों की सेवा में निम्न प्रमुख व्यवस्थाएं की गई हैं:
🔹 आई.पी. कैमरे: एसटी तिराहा से कैराना नहर पुल तक पूरे मार्ग की निगरानी
🔹 380 अस्थायी लाइटें, लाउडस्पीकर, वॉच टावर, वाटरप्रूफ कंट्रोल रूम
🔹 3 जल टैंकर, प्याऊ, 2 मोबाइल टॉयलेट, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली
🔹 24x7 स्टाफिंग: तीन शिफ्टों में गणना हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी
🔹 मिट्टी भराव एवं सफाई व्यवस्था – 150 से अधिक कर्मचारी सफाई में लगे
🔹 आवारा पशु नियंत्रण – गौशाला भेजने हेतु विशेष टीम गठित
साथ ही, कांवड़ियों के स्वागत हेतु भव्य स्वागत द्वारों का निर्माण और भारत माता के प्रतीक स्वरूप रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित एसटी तिराहा को विशेष रूप से सजाया गया है।
🤝 जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और समाजसेवियों की सक्रिय भूमिका
इस शुभ अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी, कांवड़ मेला प्रभारी सभासदगण, तथा अन्य गणमान्य लोग – श्री रामनिवास सैनी, श्री तोहिद रहमानी, श्री गुलजार मंसूरी, श्री संजय उपाध्याय, श्री कालू कुरैशी, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री मदनपाल, श्री गंगाराम, श्री मनीष भटनागर, श्री अमित पंवार, श्री आशु, श्री अतुल काम्बोज आदि उपस्थित रहे।
📜 निष्कर्ष: कांवड़ सेवा से जनविश्वास तक
शामली नगर में कांवड़ यात्रा का स्वरूप केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक सहभागिता, प्रशासनिक दक्षता और सेवा भाव का प्रतीक है। नगर पालिका परिषद् शामली द्वारा की जा रही व्यवस्थाएं निश्चित ही शिवभक्तों के लिए प्रेरणा और आराम का स्रोत बनेंगी।श्रावण मास की इस पवित्र बेला में, शामली नगर एक बार फिर यह सिद्ध कर रहा है कि आस्था और प्रशासन के समन्वय से किसी भी आयोजन को उत्सव का रूप दिया जा सकता है।
🕉️ हर हर महादेव!
🔗 #SamjhoBharat
📞 Contact: samjhobharat@gmail.com | 8010884848
No comments:
Post a Comment