बिडोली सादात में हज़रत अली अकबर (अ.स.) की शहादत पर निकाला गया मातमी जुलूस


समझो भारत राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से शाकिर अली की रिपोर्ट

बिडोली सादात, झिंझाना।
मोहर्रम की पांचवीं तारीख को मंगलवार के रोज़ बिडोली सादात गांव में हज़रत अली अकबर (अलैहिस्सलाम) की शहादत की याद में एक पुरअंजुम मातमी जुलूस बरामद किया गया। यह जुलूस नवास-ए-रसूल हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) के जांनिसार और बहादुर बेटे अली अकबर (अ.स.) की याद में निकाला गया, जिसमें अज़ादारों ने ग़म-ए-हुसैन मनाते हुए सीना ज़नी की और नौहे पढ़े।

इस अज़ादारी का आग़ाज़ मजलिस से हुआ जिसे मौलाना मोहम्मद वसीम (बहराइच) साहब ने खिताब फरमाया। मौलाना ने अपने बयान में इस्लाम की असल रूह, इंसानियत, भाईचारा और मज़लूम की मदद को दीन-ए-इस्लाम की पहचान बताया। उन्होंने हज़रत अली अकबर (अ.स.) की शहादत का दर्दनाक ज़िक्र करते हुए कहा कि कर्बला के शहीदों ने अपने खून से इस्लाम को ज़िंदा रखा।

इसके बाद जुलूस का आग़ाज़ गांव के पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ़ अच्छू मियां की कोठी से हुआ जो गांव की गलियों से गुज़रता हुआ वापस कोठी दरगाह पर इख़्तेताम پذیر हुआ। जुलूस में अलम, ताबूत और ज़ुलजनाह शरीक थे जिनकी अज़ादारों ने ज़ियारत की और आंसू बहाए।

जुलूस के दौरान सबील-ए-कर्बला का इन्तेज़ाम सलीम शाह, खुर्रम, सय्यद कमर अब्बास, मोहर्रम अली, मोहम्मद अली व दीगर अज़ादारों की जानिब से किया गया था। अज़ादारों के लिए शर्बत, चाय और पानी का खास इन्तेज़ाम किया गया था। बुज़ुर्ग, जवान और बच्चे सभी सीना ज़नी करते हुए इस जुलूस में शरीक रहे।

ग्राम प्रधान कपिल कुमार की सरपरस्ती में जुलूस की राहों की सफाई और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए। वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा और अमन व अमान को यक़ीनी बनाया गया।

जुलूस में नौहा ख्वानी करते हुए वसी हैदर, गुड्डू मियां, अली रज़ा, शौकीन हुसैन, हाशिम शाह, मोहम्मद ज़ैदी आदि ने पुरजोश अंदाज़ में दर्द-ए-कर्बला को बयान किया।

पूर्व प्रधान फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मियां ने बताया कि मोहर्रम का महीना ग़म और सब्र का महीना है, जिसमें कर्बला के शहीदों की कुर्बानी को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) और उनके अहल-ए-बैत ने इस्लाम की हिफाज़त के लिए कर्बला के तपते हुए मैदान में शहादत दी। यही वजह है कि आज भी यह ग़म ताज़ा है और हर साल यह मातमी जुलूस उसी याद को ताज़ा करता है।

जुलूस में शामिल होने वालों में सय्यद वसी हैदर, शौकीन हुसैन, हाशिम शाह, नफीस शाह, डॉ. बाक़र ज़ैदी, हुसैन अली, हसन रज़ा, सज्जाद मेहदी, मंसूर शाह, क़ादिर अली, मन्नन मियां, अल्लन मियां, जावेद अली, मोहसिन अली, कमर रज़ा ज़ैदी, ज़िंदा शाह, हामिद शाह, ज़िया मेहदी, गुलाम अली, आफ़ताब मेहदी, फ़रास मेहदी, तस्लीम शाह, खालिद शाह, डॉ. रज़ी बाक़र ज़ैदी, ओवेस अली, और दीगर अज़ादारों के नाम काबिल-ए-ज़िक्र हैं।

इस पुरअसर और पुरग़म माहौल में जुलूस का इख़्तेताम हुआ और दुआओं के साथ यह पैग़ाम दिया गया कि कर्बला की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता, यह इंसाफ़, हक़ और इंसानियत की अलामत है। 

No comments:

Post a Comment