झिमरान बिड़ौली द्वारा 36वां कांवड़ सेवा शिविर लगा शिवभक्तों के लिए समर्पित सेवा का सुंदर उदाहरण

बिड़ौली।सावन माह के पावन अवसर पर ग्राम प्रधान वह ग्रामवासियों द्वारा मेरठ करनाल हाईवे पर केरटू म्यान कस्बा के बीच बिड़ौली सादत  शिवगंगा पंजाबी ढाबा पर आयोजित 36वें कांवड़ सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ 11बजे शनिवार को श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद सैनी, जय नारायण द्धारा किया गया।कावड़ शिविर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कांवड़ियों की विश्राम, भोजन और फलाहार हेतु उत्कृष्ट प्रबंध किए गए हैं। 

सेवा शिविर के पहले दिन मालिश मशीन द्वारा थके हुए कांवड़ियों की मालिश की गई, उन्हें भोजन कराया गया और विश्राम हेतु उचित व्यवस्था दी गई। शिविर का विधिवत उद्घाटन झिंझाना कस्बा चैयरमैन सुरेशपाल कश्यप एवं राहुल गुप्ता,सतीस कश्यप,मनोज नामदेव ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन के दौरान मुख्यअतिथियों ने कांवड़ियों के साथ मिलकर फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
खुशी राम ने अपने संबोधन में कहा

हर वर्ष यह शिविर संस्थान द्वारा श्रद्धा के साथ आयोजित किया जाता है, जो भगवान शिव की सच्ची भक्ति और मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण है। ऐसे आयोजन सामाजिक सहयोग और अध्यात्मिक ऊर्जा के संगम हैं।"

उन्होंने सेवा शिविर के निदेशक खुशीराम को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी और कांवड़ यात्रा के दौरान सरकारी गाइडलाइनों का पालन करने को सलाह दी उन्होंने कहा कि यदि हम सभी शिवभक्तों की सेवा में तन-मन से लगे रहें, तो निश्चित ही भोलेनाथ का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा। सेवा का यह मार्ग समाज में सकारात्मकता लाने का एक सशक्त माध्यम है उन्होंने कांवड़ियों से अपील  कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असुविधा की जानकारी पुलिस को तत्काल दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। 

इस सेवा आयोजन में खुशीराम,राजीव कुमार,फुल्लू कश्यप,संजीव सैनी,प्रमोद सैनी, जय नारायण,पुष्पाल कस्यप,सोमसिंह, सहेंद्र, गोविंद मिस्तरी, योगेंदर कश्यप,गुलाब सिंह,एडवोकेट श्यामू, शिव कुमार,विक्रम सिंह,जय कुमार मिस्तरी, प्रधान कपिल कुमार,राजू,दीपक सैनी, अंकुश कश्यप,गोर्धन,विकास कुमार मंडल महामंत्री,सतेंद्र कुमार,चेयरमैन सुरेशपाल कश्यप, सतीस कश्यप, राहुल गुप्ता,विकास कश्यप, मनोज नामदेव,संदीप खोकर तहसील महासचिव शिवसेना,दीपक तहसील सचिव ब्लॉक महासचिव, सुकवेन्दर सिंह, सेंकी, गौतम, ग्रोवर, राजन,सूरज कुमार विजयपाल डॉक्टर में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में  आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

ग्राम वासियों द्वारा लगाया गया सेवा शिविर श्रद्धा और सेवा का समन्वय है। यह कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और आध्यात्मिक विश्राम स्थल की भूमिका निभा रहा है। ऐसे सेवा कार्य न केवल सामाजिक सौहार्द का निर्माण करते हैं, बल्कि यह दर्शाते हैं कि श्रद्धा के साथ किया गया प्रत्येक कार्य समाज को दिशा देने की शक्ति रखता है। "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment