थाना पिरान कलियर पुलिस ने 03 बहरुपिए बाबाओं भेषधारियों को किया गिरफ्तार

एक भेषधारी बाबा को 20 वर्ष के बनवास के बाद थाना पिरान कलियर पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवाया 

परिजनों द्वारा पुलिस के इस अभियान की की गई काफ़ी सराहना

वर्ष 2005 से था घर से लापता थाना पिरान कलियर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लोकल थाने से लिया घर का पता,परिजनों को किया सूचित

परिजन रातो  रात पहुंचे थाना पिरान कलियर वर्षों से बिछड़े अपने को देखकर हुए हैरान, हरिद्वार पुलिस का किया दिल से धन्यवाद

पिरान कलियर।  मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड़ पुष्कर सिंह धामी द्वारा जारी "ऑपरेशन कालनेमी" अभियान के अन्तर्गत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा जनपद मे प्रचलित श्रावण कॉवड मेला के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत दरगाह व कॉवड नहर पटरी  के आस-पास  गश्त/चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबा जो कावड़ियों के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू-टोना आदि की कलाओं को दिखाकर अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे । 

जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने के कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से कांवडियों के भडकने/उग्र होने की व संज्ञेय अपराध घटित होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना पिरान कलियर पुलिस टीम द्वारा मौके पर से 03 बेहरुपी बाबाओं को अन्तर्गत धारा 172(2) BNSS के अन्तर्गत गिरफ्तार कर थाना दाखिल गये है । इनमें से गिरफ्तार किया गया बेहरूपी बाबा जितेन्द्र पुत्र कुंवरपाल नि0 दलपतपुर थाना बिलारी ज़िला उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष, से आधार कार्ड व अन्य पहचान सम्बन्धी कागजात तलब किये गये तो नही दिखा पाया तथा इसके सम्बन्ध मे इसकी सूचना इसके घरवालो को देनी चाही तो घर का नम्बर भी नही दे पाया

 फिर मामला और संदिग्ध होने पर इसके गृह थाना बिलारी मे जांच पडताल की गयी तो बाबा का वर्ष 2005 से 20 वर्षो से लापता होना पाया तथा बिलारी थाने से इसके घर वालो का नम्बर मुहैया करवाया तो उनके द्वारा बताया कि उन्हे उसके 20 वर्षो से लापता होने व जिन्दा होने की भी आशा नही थी 

लिहाजा इसके परिजन रोते बिलखते थाना पिरान कलियर पर आये जिसे उसके परिजनों से मिलाकर उचित कार्यवाही के साथ सुपुर्दगी मे देकर रूखसत किया गया जाते जाते परिजनों के आंखो मे एक आशा की उम्मीद जाग  कर 20 वर्ष के बनवास के बाद खुशी के आंसू निकालते हुए उन्होंने हरिद्वार पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त/बाबा जितेन्द्र पुत्र कुंवरपाल निवासी दलपतपुर थाना बिलारी ज़िला उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष, 
जैद पुत्र गुलजार निवासी नबाब गंज निकट मदीना मस्जिद सहारनपुर उम्र 21 वर्ष, रण सिंह पुत्र कलिराम निवासी हीरा सिंह थाना सदर अम्बाला उत्तर प्रदेश उम्र 56 वर्ष को न्यायालय में पेश किया गया है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार थाना पिरान कलियर,उप निरीक्षक बबलू चौहान,थाना पिरान कलियर,हेड कांस्टेबल जमशेद अली, थाना पिरान कलियर,कांस्टेबल सचिन सिंह, थाना पिरान कलियर,जितेंद्र सिंह,चालक नीरज राणा,शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment