कैराना। आज के समय जब लोग अपनी ही जरूरतों में उलझे रहते हैं, वहीं कैराना कस्बे के एक युवक ने आधी रात को मानवता की मिसाल पेश कर समाज को नई दिशा दी। युवा समाजसेवी गुलबहार ने पांचवीं बार रक्तदान कर न केवल एक महिला की जान बचाई, बल्कि युवाओं को भी इंसानियत के रास्ते पर चलने का संदेश दिया।
शनिवार देर रात गुलबहार को उसके करीबी मित्र शाहरूख अब्बासी का फोन आया, जिसमें बताया गया कि थानाभवन निवासी एक महिला को शामली के एक निजी अस्पताल में एक यूनिट रक्त की तत्काल आवश्यकता है। सूचना मिलते ही गुलबहार ने बिना समय गंवाए सीधे पानीपत-कैराना रोड स्थित अंबर ब्लड बैंक, शामली पहुंचकर रक्तदान किया।
इस साहसिक और मानवीय कदम के बाद ब्लड बैंक स्टाफ और मरीज के परिजनों ने गुलबहार के जज्बे को सलाम किया। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी युवक की तत्परता की सराहना की और कहा कि गुलबहार जैसे युवा ही समाज की असली पूंजी हैं।
गुलबहार ने बातचीत में बताया कि यह उनका पांचवां स्वैच्छिक रक्तदान है और जब तक शरीर में ताकत है, वे जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने अन्य युवाओं से भी आह्वान किया कि वे आगे आएं और रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में योगदान दें, क्योंकि एक यूनिट खून किसी की पूरी जिंदगी बचा सकता है।
इस प्रेरणादायक घटना ने क्षेत्र में सकारात्मक संदेश फैलाया है और युवाओं के बीच एक नई ऊर्जा का संचार किया है। समझो भारत से गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment