*अर्श गांधी की उपलब्धि*
अर्श गांधी की इस उपलब्धि ने जेनैसीस शामली को गौरवान्वित किया है। अर्श ने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। जेनैसीस के निदेशक जितेंद्र सिंह अहलावत ने अर्श और अन्य छात्रों को बधाई दी है और कहा है कि यह सफलता जेनैसीस की शिक्षा पद्धति और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।
*अन्य छात्रों की उपलब्धि*
कार्तिक सैनी ने 582 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 3296 और कैटेगरी रैंक 1197 हासिल की है। रितिका वर्मा ने 572 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 5029 और कैटेगरी रैंक 1961 हासिल की है। अभिषेक ने 560 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 8477 और कैटेगरी रैंक 3505 हासिल की है।
*जेनैसीस के निदेशक का बयान*
जेनैसीस के निदेशक जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा है कि आज शिक्षा को केवल रैंक तक सीमित नहीं किया जा सकता बल्कि छात्रों को संवेदनशील, नैतिक और आत्मनिर्भर बनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जेनैसीस का उद्देश्य देश भर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन देकर उनको सफलता की ओर अग्रसर करना है।
*जेनैसीस की सफलता की कहानी*
जेनैसीस शामली के छात्रों की इस सफलता ने एक बार फिर साबित किया है कि जेनैसीस की शिक्षा पद्धति और छात्रों की मेहनत का परिणाम है। जेनैसीस के छात्रों ने नीट की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। समझो भारत न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment