अवैध बस स्टैंड बना हादसों और जाम का केंद्र, लेकिन परिवहन विभाग बेखबर!

शामली के अजंता चौक पर अवैध बस स्टैंड की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बिना किसी अनुमति के खड़ी होने वाली बसें न सिर्फ नियम तोड़ रही हैं, बल्कि हर दिन दुर्घटनाओं और भीषण ट्रैफिक जाम का कारण भी बन रही हैं। *समस्या की गंभीरता* अवैध रूप से खड़ी बसें पूरी सड़क घेर लेती हैं, जिससे राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में भारी दिक्कत होती है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह जान का खतरा बन गया है। दुकानदारों का व्यापार चौपट हो गया है, क्योंकि ग्राहक सड़क तक नहीं पहुंच पाते। घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिससे एम्बुलेंस तक नहीं निकल पाती। *प्रशासन और परिवहन विभाग की अनदेखी*
स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायत दी, लेकिन अधिकारी आते ही नहीं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां दुर्घटना आम बात हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक सड़क तक आ नहीं पाते, दुकानदारी चौपट हो गई है। *आवश्यक कार्रवाई*
अब जरूरत है सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की, ताकि शहर की रफ्तार दोबारा पटरी पर लौट सके। वैध बस अड्डे पर ही बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए। अजंता चौक को फिर से जाम-मुक्त बनाने की जिम्मेदारी कौन लेगा? तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। *प्रश्न* अवैध बस स्टैंड पर किसकी शह है? क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? अजंता चौक को फिर से जाम-मुक्त बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

No comments:

Post a Comment