बिडौली में गुर्जर समाज के युवाओं ने लगाई छबील

बिडौली क्षेत्र के ग्राम भेरगढ़ निवासी गुर्जर समाज के युवाओं ने हरीनगर में शिव मंदिर के सामने बिडोली चौसना मार्ग पर मीठा शर्बत की छबील लगाकर गर्मी में राहगीरों को शर्बत पिलाया। इस पहल से युवाओं ने न केवल राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाई, बल्कि समाज के अन्य लोगों और संस्थाओं को भी प्रेरणा देने का कार्य किया।

*छबील में युवाओं की मेहनत*

छबील में कार्यरत युवाओं ने दिन भर ठंडा मीठा शरबत लोगों को पिलाकर गर्मी से लड़ने की हिम्मत दी। प्रवेश रावल, मा रावल, रामकुमार रावल, राजपाल रावल, मिंटू रावल आदि युवाओं ने इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*समाज के लिए प्रेरणा*

इस छबील के माध्यम से गुर्जर समाज के युवाओं ने समाज के अन्य लोगों और संस्थाओं को भी प्रेरणा देने का कार्य किया। अगर सभी अपने-अपने स्तर से थोड़ा-थोड़ा भी प्रयास करें तो भी सबकी हिस्सेदारी से प्रयास काफी सार्थक होता नजर आता है।

*गर्मी में राहत*

गर्मी के इस मौसम में छबील जैसी पहल से न केवल राहगीरों को गर्मी से राहत मिलती है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि समाज में अभी भी अच्छे काम करने वाले लोग मौजूद हैं। इस तरह की पहल से समाज में सकारात्मकता और मानवता की भावना को बढ़ावा मिलता है। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samkhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment