गर्मी में राहत: बिड़ौली सादात में मीठे पानी की छबील

मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित बिड़ौली सादात बस स्टॉप पर ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल की है। प्रचंड गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए उन्होंने मीठे पानी की छबील लगाई है। इस छबील में दिनभर आने-जाने वाले यात्रियों को मीठा शर्बत पिलाया गया, जिससे लोगों ने न केवल अपनी प्यास बुझाई बल्कि गर्मी से भी राहत पाई।

*ग्रामीणों की पहल*

ग्रामीणों ने अपने प्रयास से इस छबील को लगाया है, जिसमें साजिद हुसैन, हुसैन अली, साकिब, मुनीम, नईम, मुस्तकिम, अकरम, सोनू, जंगबाज और हाफिज मोहम्मद इनाम जैसे कई लोग शामिल हैं। इन लोगों ने दिनभर यात्रियों को मीठा पानी पिलाकर धर्म लाभ कमाया।

*यात्रियों की प्रतिक्रिया*

यात्रियों ने इस पहल की सराहना की और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस गर्मी में मीठा पानी पीने से उन्हें काफी राहत मिली है।

*सामाजिक योगदान*

इस तरह की पहल से न केवल यात्रियों को लाभ होता है, बल्कि यह सामाजिक योगदान का भी एक अच्छा उदाहरण है। ग्रामीणों की इस पहल से हम सभी को सीखने की जरूरत है और हमें भी इस तरह के कार्यों में योगदान देना चाहिए। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment