गांव पावटी कला में ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, एक लाख से ज्यादा के बकाये वाले चार बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। यह कार्रवाई उपखंड अधिकारी जितेंद्र कुमार के निर्देशन में की गई।
*क्यों की गई कार्रवाई?*
ऊर्जा निगम की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य बकायेदारों से राजस्व वसूली करना है। अवर अभियंता प्रेम कुमार ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, जिससे बकायेदारों पर दबाव बनाया जा सके और राजस्व वसूली में सुधार हो सके।
*कार्रवाई का प्रभाव*
ऊर्जा निगम की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा रहा। अन्य लोगों में भी इस कार्रवाई का डर देखा जा रहा है, जिससे वे अपने बकाये का भुगतान करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं।
*कार्रवाई में शामिल टीम*
ऊर्जा निगम की टीम में अवर अभियंता सुरजीत सिंह, प्रेम सिंह और अन्य लाइन कर्मचारी शामिल थे। पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
*आगे की कार्रवाई*
ऊर्जा निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवर अभियंता प्रेम कुमार ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान लगातार चलता रहेगा, जब तक कि वे अपने बकाये का भुगतान नहीं कर देते। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment