शामली – उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा यूनिट नगर पालिका परिषद शामली द्वारा आज एक गरिमामयी विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन यूनियन अध्यक्ष प्रवीण कुमार वाल्मीकि एवं महासचिव अश्वनी तेश्वर, तथा स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अमित तेश्वर एवं महासचिव विनोद निर्वाल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
समारोह में नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री आदेश कुमार सैनी जी को भावभीनी विदाई दी गई और उनके स्थान पर नियुक्त चौधरी अनिल कुमार जी का हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी जी उपस्थित रहे। साथ ही नजीबाबाद से पधारे यूनियन अध्यक्ष अरविन्द सूद जी एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारीगणों ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।- श्री आदेश कुमार सैनी जी को यूनियन की ओर से फूल-मालाएं पहनाकर एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
- चौधरी अनिल कुमार जी के स्वागत में जोरदार तालियों के साथ अभिनंदन किया गया।
- कर्मचारियों में उत्साह और भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम संयोजन में सक्रिय योगदान देने वाले प्रमुख कर्मचारीगण:
📌 यह रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी (जिला ब्यूरो-चीफ) द्वारा प्रस्तुत की गई।
📷 कैमरे की नज़र से – रामकुमार चौहान
#ShamliNews #SafaikarmchariSangh #VidaiSamaroh #SwagatSamaroh #ShamliUpdates #UPNews
No comments:
Post a Comment