गौशालाओं में हो रही दुर्दशा पर संगठन ने उठाई आवाज़, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कैराना। जनपद शामली की गौशालाओं में हो रही लापरवाही और गायों की लगातार हो रही मौतों के खिलाफ "संयुक्त विकास शौभित कल्याण संघ"
के ज़िलाध्यक्ष वंश शर्मा (वीरू) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन कैराना एसडीएम निधि भारद्वाज को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद की गौशालाओं में गौवंशों को न तो पर्याप्त चारा-पानी मिल रहा है और न ही उनकी सही देखभाल की जा रही है।
जिले की गोशालाओं में अब तक 185 गौवंश की मृत्यु हो चुकी है, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है। स्थानीय प्रशासन द्वारा समय पर जांच और चिकित्सा सुविधा न मिलने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि बारिश के मौसम में गोशालाओं में कीचड़ व जलभराव के चलते और भी ज्यादा गौवंश बीमार हो रहे हैं। ऐसे में तत्काल विशेष टीम बनाकर पूरे जिले की गौशालाओं का निरीक्षण कराया जाए तथा दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, साथ ही बीमार गौवंशों का इलाज कराकर उन्हें बचाया जाए।
ज्ञापन में वंश शर्मा (प्रदेश महासचिव – युवा कांग्रेस, लोकेश दल), नेमपाल सिंह (भाकियू नेता), सोनू शर्मा (ज़िलाध्यक्ष), सहित अनेक पदाधिकारियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
साथ ही सौरभ चौहान, अमित कुमार, आकाश त्यागी, रॉबिन, अंकित सोमान, सचिन, मनीष, रोहित, गौरव, तुषार आदि सदस्यगण भी उपस्थित रहे। रिपोर्ट गुलवेज आलम कैराना

No comments:

Post a Comment