बागपत नमकीन फैक्ट्री में लगी आग फैक्ट्री मालिक का हुआ लाखों का नुकसान

बागपत नई बस्ती महावीर वाली गली में शॉर्ट सर्किट से नमकीन फैक्ट्री में लगी आग फैक्ट्री मालिक का लाखों  का हुआ नुकसान
बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के महावीर वाली गली में स्थित नमकीन फैक्ट्री में आज आग लग गई स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया हालांकि आग पर काबू नहीं पा सके फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया  है स्थानीय निवासी कुणाल के अनुसार इसी फैक्ट्री में 4 वर्ष पहले भी आग लग गई थी उसे समय फैक्ट्री मालिक को  स्थानीय लोगों ने समझाया था घनी आबादी से दूर फैक्ट्री स्थापित करने को कहा गया था लेकिन फैक्ट्री मलिक नरेश गुप्ता ने स्थानीय लोगों की बात नहीं मानी आज अचानक फैक्ट्री में धुआं निकलने लगा कुछ ही देर में आग ने गंभीर  रूप ले लिया घनी आबादी के बीच स्थित फैक्ट्री में आग लगने से स्थानीय लोगों में बह माहौल बन रहा है आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली इस घटना में फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
बागपत बड़ौत से  नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment