मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में स्कूली बस पर गिरा बिजली का खंभा:बस में अंदर बैठे थे बच्चे हो सकता था बड़ा हादसा

मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर 1स्कूली बस पर गिरा खंबा बड़ा हादसा टला, बच्चों में मची चीख पुकार दोपहर 2:00 बजे जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बस पर एक विद्युत विभाग का खंभा गिर गया जिसके चलते बस में मौजूद बच्चों में चीज पुकार मच गई वहीं बस में मौजूद हेल्पर ने किसी तरह आनंद-फानन में बच्चों को बस से निकला जहां विद्युत खंभे में करंट ना होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया
दरअसल आपको बता दे की परतापुर क्षेत्र के न 58 पर मौजूद जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल मौजूद है जहां बुधवार की दोपहर में स्कूल बस बच्चों को छुट्टी होने के बाद उनके घर छोड़ने जा रही थी जब बस ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम विहार में पहुंची इसी दौरान विद्युत विभाग का एक खंभा बिजली स्कूली बस पर गिर गया जिसके बाद स्कूल बस में मौजूद बच्चों में चीख पुकार मच गई जहां आनंद-फानन में बस में मौजूद हेल्पर ने बच्चों को
आनंद-फानन में बस से निकला बताया गया कि बस में 10 से 15 बच्चे मौजूद थे बता दे की विद्युत विभाग के खंभे में कनेक्ट ना होने के चलते बड़ा हाथ सटल गया फिलहाल विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घंटे की मशक्कत के बाद विद्युत पोल को हटाया जिसके बाद स्कूल बस बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए रवाना हो गई। समझो भारत न्यूज से पत्रकार मनीष सिंह की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment