बिडौली/शामली। शुक्रवार की सुबह आए ग्यारह हजार लाइन के बॉक्स में केबल फुकने से फाल्ट आने से बिजली आपूर्ति बाधित रही जिससे दर्जनों गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिस वजह से क्षेत्र वासियों को लगभग आठ घंटे बिजली सप्लाई से वंचित रहना पड़ा।
क्षेत्र में शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र केरटू के गांव बिडौली सादात, झीमरान, बिडौली, म्यान कस्बा, अहमदगढ़, ओदरी आदि दर्जनों गांवों में ग्यारह हजार लाइन के बॉक्स में केबल फुकने से फाल्ट हो गया जिस वजह से सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति आठ घंटे बाधित रही। बिजली न आने से विद्युत उपकरण से कार्य करने वाले लोग हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे, वहीं बिजली से पशुओं के लिए चारा काटने, मोबाइल चार्ज, पीने का पानी भरने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के लाइनमेन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ग्यारह हजार लाइन के बॉक्स में केबल फुकने के कारण ग्यारह हजार लाइन में फाल्ट हुआ है जल्द लाइन को ठीक करा दिया जायेगा जल्द ही बिजली सुचारू कर दी जाएगी। खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई थी। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट #samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment