शहादत की अमिट कहानी, पत्रकार संगठन कैराना ने दी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि

कैराना (शामली)। 22 अप्रैल 2025, एक ऐसा दिन जो हमारे दिल में गहरे जख्म छोड़ गया। कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शहीद हुए माँ भारती के अमर सपूत, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बैरागी जी को आज पत्रकार संगठन कैराना (शामली) द्वारा अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

यह घटना न केवल हमारे देश के लिए बल्कि हर एक भारतीय के लिए एक गहरा सदमा है। पत्रकार संगठन कैराना (शामली) इस जघन्य कृत्य की कठोर से कठोर शब्दों में निंदा करता है और भारत सरकार से आग्रह करता है कि दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई भी कसर न छोड़ी जाए।

संगठन के अध्यक्ष संदीप इन्सां ने कहा, "हमें इस पीड़ादायक पल में शहीद विनय नरवाल के परिवार के प्रति सहानुभूति और समर्थन प्रकट करना चाहिए। उनका बलिदान देश के प्रति हमारी जिम्मेदारी को और बढ़ाता है।" 



संरक्षक सुधीर चौधरी और महराब चौधरी ने भी इस मौके पर शहीद की बहादुरी को सराहते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। संगठन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की और यह संकल्प लिया कि हमें अपने देश के लिए खड़ा रहना होगा, ताकि ऐसा कृत्य फिर से न हो सके।

इस शोकप्रवण अवसर पर सभी सदस्यों ने विनय नरवाल बैरागी की स्मृति में मौन धारण किया और उनके प्रति अपने आदर को व्यक्त किया। 

इस तरह हम सभी मिलकर शहीदों की शहादत को अमर बनाए रखेंगे और एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण भारत की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment