कैराना,शामली। आज ज़िला कांग्रेस कमेटी शामली द्वारा कैराना तहसील पर मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा देश की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने बताया कि विजय शाह द्वारा देश की बेटी का यह अपमान देश-नारी-शक्ति और देश के सेना का अपमान है। हर वक्त धार्मिक भावना भड़काने वाली ये सरकार अब देश की सेना का अपमान भी करने लगी और अपनी मर्यादा लांघ कर देश विरोध भी करने लगी। शमशीर ख़ान ने बताया कि जब पूरा देश एक जुट खड़ा है तब भाजपा नेता का ये बयान देश को झकझोर कर रख देने वाला है । और ये इनकी देश को तोड़ने वाली मानसिकता को दर्शाता है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अखलाक प्रधान जिला महामंत्री शमशीर खान फिशरमैन जिला अध्यक्ष धर्मवीर कश्यप अल्पसंख्यक जिला चेयरमैन नदीम एडवोकेट कैराना नगर अध्यक्ष जावेद कांधला नगर अध्यक्ष ज़ाकिर राणा पंचायती राज विभाग जिला चेयरमैन जाहिद यामिन सोशल मीडिया प्रदेश सचिव कादिर जंग जिला उपाध्यक्ष प्रद्युम्न तोमर अंकुश उपाध्याय रिजवान अंसारी सुहैब खान बिलाल नईम सैफी आबिद प्रधान मित्र सैन प्रधान साबिर आलिम मोनू जुबेर गयूर जावेद आदि भी मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज से ज़िला ब्यूरो चीफ़ शौकीन सिद्दिकी /कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment