बिड़ौली/झिंझाना। शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करते हुए,ज्योति बा फुले आईसी इंटर कॉलिज पठानपुरा (चौसाना) की प्रतिभाशाली छात्रा आयशा ने 10वीं कक्षा में शानदार 80,0% प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
रविवार को पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के भावी प्रत्याशी 7वार्ड जिला पंचायत कारी अब्दुल वाजिद अपनी टीम के साथ छात्रा के आवास पर पहुंचे और 10वी क्लास में अच्छे अंक लाने पास होने पर छात्रा आयशा को चादर, हिजाब, पैंसिल, बुक, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और दुआओं से नवाजा। भविष्य में आगे बढ़ने की दुआ की। आयशा छात्रा जो अब्दुल मुत्तलिब की पुत्री हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। आयशा की इस सफलता ने ना केवल उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे गांव बिड़ौली सादात में एक नई उम्मीद जगाई है। उनके शिक्षकों ने भी आयशा की इस उपलब्धि को सराहा और कहा कि उनकी मेहनत और लगन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। आयशा ने बताया मेरे माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन हमेशा मेरे साथ रहा। मैंने सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया, और यह परिणाम उसी मेहनत का फल है। उनके इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि आयशा ने हमें गर्वित किया है। उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा है। इस दौरान 7वार्ड अध्यक्ष मास्टर मुस्तकीम, ब्रांच सचिव दाऊद, मुज़म्मिल, आरिफ अली, फुरकान, मास्टर अरशद,आदि मोजूद रहे। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment