युद्ध का मैदान हो या शिक्षा का देश की बेटी किसी से कम नहीं, उत्तरप्रदेश की बेटी सावी ने 500 में से 499 अंक हासिल कर देश में पहला स्थान हासिल किया

शामली। युद्ध के दौरान देश की दो बेटियों ने देश को सुरक्षा दिलाते हुए आतंकवाद का खात्मा किया वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के क्षेत्र में भी बेटियां किसी से कम नहीं होतीं और ये साबित कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की सावी जैन ने। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में देशभर में टॉप करने वाली सावी ने 500 में से 499 अंक हासिल कर नया कीर्तिमान रचा है। सावी का सपना है कि वह आगे चलकर सिविल सर्विसेज में जाएं और देश की सेवा करें। शामली के मोहल्ला शिव चौक की रहने वाली सावी स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता अंकित जैन फर्नीचर शोरूम चलाते हैं और माता कविता जैन एक साधारण गृहिणी हैं। सावी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उसने कहा कि जब भी उसे किसी विषय में कठिनाई होती थी, उसके माता-पिता और शिक्षक लगातार उसका मार्गदर्शन करते और मनोबल बढ़ाते थे। जैसे ही सावी के टॉप करने की खबर सामने आई, स्कूल में ढोल-नगाड़ों के साथ उसका भव्य स्वागत किया गया। स्कूल परिसर में खुशी का माहौल था और शिक्षक, छात्र व अभिभावक सभी गौरव महसूस कर रहे थे। सावी ने बताया कि उसने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया, केवल एनसीईआरटी की किताबों से ही पढ़ाई की। उसकी दिनचर्या में निरंतरता, अनुशासन और आत्मविश्वास सबसे अहम रहा। पढ़ाई के दौरान जब भी उसे लगता कि वह कोई बात भूल रही है, तो वह तब तक दोहराती रहती जब तक पूरी तरह आत्मसात न हो जाए। छात्रों के लिए संदेश देते हुए सावी ने कहा कि निरंतर पढ़ाई और डाउट्स को क्लियर करना बहुत जरूरी है। परेशानियां आएंगी लेकिन हार नहीं माननी चाहिए। मेहनत और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। सावी की माता कविता जैन ने बताया कि उन्होंने कभी भी बेटी पर पढ़ाई का दबाव नहीं डाला। सावी खुद से ही पढ़ाई करती थी और देर रात तक पढ़ने की आदत थी। कविता जैन ने कहा कि जब बच्चों की मेहनत रंग लाती है तो माता-पिता के लिए इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं होती। गौरतलब है कि सावी जैन ने 10वीं कक्षा में भी अपने स्कूल में टॉप किया था। अब एक बार फिर उन्होंने देशभर में पहला स्थान पाकर शामली जिले का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो सादगी और लगन के बल पर ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment