बिड़ौली/शामली। बुधवार देर रात एमआइएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी की अपील पर मुस्लिम समाज ने रात 9 से 9:15 बजे तक बुझाई घरों की बत्तियां, शांतिपूर्ण ढंग से दर्ज कराया विरोध
इस दौरान फिजा कुछ पल के लिए थम-सी गई। घड़ी ने जैसे ही रात 9:00 बजाए, शहर के कई हिस्सों में घरों की बत्तियां एकसाथ बुझा दी गईं। न कोई आवाज़, न कोई रैली—बस गहरा अंधेरा और एक शांत लेकिन मजबूत विरोध। यह दृश्य था AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की उस अपील का, जिसमें उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समाज से रात 9 बजे से 9:15 बजे तक लाइटें बंद रखने की गुजारिश की थी।
जनपद शामली के गांव बिड़ौली सादात सहित क्षेत्र में एआईएमआईएम पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम की अध्यक्षता में अपने कार्येकर्ताओ पदाधिकारी के साथ मुस्लिम समाज ने इस आह्वान को पूरी गंभीरता के साथ स्वीकार किया। जैसे ही घड़ी 9 पर पहुंची, क्षेत्र के गांवों के घरों की लाइटें बुझा दी गईं। कोई नारेबाज़ी नहीं हुई, कोई बैनर-पोस्टर नहीं लगाए गए, न ही सड़कों पर भीड़ जुटी—विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण और मर्यादित रहा। इस दौरान,सलमान अब्बासी ग्राम सचिव, अकरम खान ब्लॉक अध्यक्ष,एजाज हवारी,अलीशान, आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment