नगरपालिका द्वारा 1मई मजदूर दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित

शामली। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा एवं स्वायत शासन कर्मचारी संगठन दोनों यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार वाल्मीकि व अमित कुमार तेश्वर महासचिव अश्वनी तेश्वर व विनोद निर्वाल के संयुक्त प्रयास से 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद शामली के अध्यक्ष श्री अरविंद संगल जी एवं अधिशासी अधिकारी श्री विनोद कुमार सोलंकी जी व सफाई खाद्य निरीक्षक श्री आदेश कुमार सैनी जी के द्वारा सभी सफाई नायक/कार्य वाहक सफाई नायकों को नगर पालिका परिषद शामली की 25 वार्ड में सफाई व्यवस्था कराये जाने के लिए सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर व बैग देकर सभी सुपरवाईजर का सम्मान किया और सभी को निर्देश दिया कि अपनी-अपनी वार्डों में गर्मी के मौसम को देखते हुए और बेहतर सफाई व्यवस्था रखें ताकि नगर क्षेत्र शामली की जनता को सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो पाए जिसमें मुख्य रूप से राजन पाहिवाल, दीपक चंद्रा धर्मेंद्र झंझोट,मनीष गहलोत,सचिन तेश्वर,अनुज चावला, अश्वनी पार्चा,सभी मौके पर उपस्थित रहे।ज़िला ब्यूरो शौकीन सिद्दिकी शामली, कैमरामैन रामकुमार चौहान शामली
#samjhobharat 
8010884848
 

No comments:

Post a Comment