कैराना में घर पर बुलाकर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

कैराना ।  एक भयावह घटना में पड़ोसी युवक द्वारा  नाबालिग लड़की के साथ घर में बुलाकर छेड़छाड़ का मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़ित भाई ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़ित भाई,  जो कैराना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी हैं, उन्होंने बताया कि आरोपी इस्तकार पुत्र शराफत उनकी बहन पर बुरी नजर रखता था और उसे अकेला पाते ही छेड़छाड़ करता रहा। घटना 10 मार्च 2025 को घटी जब पीड़ित भाई और उनके माता-पिता खेत पर गए थे, और उनकी बहन घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी की बहन ने नाबालिग को बातों में फंसाकर अपने घर बुलाया और वहीं, आरोपी ने उसे कमरे में खींचकर बुरी नियत से छेड़छाड़ की।

पीड़ित भाई ने कहा, "जब मेरी बहन ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए।" किसी प्रकार बहन ने अपनी जान बचाई और घर लौटकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिवार को दी। परिवार ने लड़की की इज्जत की खातिर इस मामले को पहले दबाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी की लगातार धमकियों के कारण उन्होंने अब कानून का सहारा लेने का निर्णय लिया है।

पीड़ित भाई ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी और उसकी बहन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उनकी बहन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने संबंधित कानूनों के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामला गंभीरता से लिया जा रहा है। न्यायालय के निर्देशों के मुताबिक, लड़की का नाम और पते को गोपनीय रखा गया है। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment