कैराना । कोतवाली क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला उस समय सामने आया जब गांव के निवासी राहुल ने स्थानीय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
राहुल ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग सात बजे वह अपने दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेल रहा था। खेल के दौरान उसकी बहस अर्जुन नामक युवक के साथ हो गई, जिसके बाद अर्जुन ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और वहाँ से चला गया। राहुल का आरोप है कि कुछ समय बाद अर्जुन, फैसल और आजम बाइक पर सवार होकर वापस लौट आए और सीधे उसकी तरफ बढ़े।
उन्होंने बिना किसी चेतावनी के जान से मारने की नीयत से उसकी ओर फायरिंग की, जिससे वह एक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद, आरोपी युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही, पास के कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना की वीडियो फुटेज भी प्राप्त की गई है, जो जांच का अहम हिस्सा बनेगी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने की योजना बनाई है। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment