"पंजाब नेशनल बैंक में लाखों की धोखाधड़ी, दो आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू"

जलालाबाद । शामली जिले के जलालाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ दो लोगों ने ऋण लेते समय बैंक के साथ छल-कपट कर लाखों रुपये की राशि हड़प ली है। बैंक के शाखा प्रबंधक जयबीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिससे जिले में इस अपराध के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

पुलिस को प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया की, बल सिंह और पवन सिंह, निवासी ग्राम चन्दैनामाल, ने 28 सितंबर 2016 को बैंक से 11,60,000 रुपये का कृषि ऋण लिया था। इसके लिए दोनों ने अपनी कृषि भूमि को बैंक के पक्ष में बंधक रखवा दिया। इस ऋण के एवज में बल सिंह की खतौनी पर बैंक का ऋण दर्ज किया गया था।


बैंक द्वारा ऋण का समय पर भुगतान न करने के कारण जब बैंक प्रबंधक ने संपर्क किया, तो आरोपियों ने धोखाधड़ी से काम लेते हुए जाली और फर्जी भारमुक्त प्रमाण पत्र तैयार कर लिए। इसके माध्यम से उन्होंने अपने ऋण को खतौनी से मुक्त कर दिया, जबकि उनके ऊपर बैंक का लगभग 15,00,000 रुपये का बकाया बाकी था।

इस धोखाधड़ी की गंभीरता और बढ़ गई जब यह जानकारी सामने आई कि दोनों आरोपियों ने भारतीय स्टेट बैंक से भी 12,00,000 रुपये का नया ऋण ले लिया। इसके बाद, शाखा प्रबंधक जयबीर सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पहले तहसीलदार और फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब उन्होंने थाना भवन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई।

थाना भवन के कोतवाल बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस पर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी।

शाखा प्रबंधक जयबीर सिंह ने कहा कि बैंक एक सरकारी संस्था है और इसे सार्वजनिक धन की सुरक्षा करनी होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की धोखाधड़ी न केवल बैंक की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती है, बल्कि समाज पर भी नकारात्मक असर डालती है। रिपोर्ट गुलवेज आलम

No comments:

Post a Comment