पुलिस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

देश की शान देश वासियों की दिलों की धड़कन देश की जान जिस पर समाज देश वासियों को बड़ा फ़ख्र है बड़ा यक़ीन है कि हम सब बड़े आराम से बेफिक्र होकर देश में रहते हैं अपने घरों में हम रात में चैन और सुकून से सोते हैं ये सोचकर कि हमारी हिफाज़त पुलिस प्रशासन कर रही है और हमें कोई नुकसान नहीं हो सकता हमें ये भी यक़ीन है कि हमारी पुलिस प्रशासन रात दिन जागकर हमारी हिफाज़त करते हैं हम उनके लिए दिल से दुआ करते हैं पुलिस प्रशासन भी हमारा समाज का हिस्सा है जो अपने घरों से अपने परिवार से दूर रहकर हमारे लिए हमारी हिफाज़त करते हैं पुलिस स्थापना दिवस बहुत मुबारक दिन है जिस दिन ये मुबारक दिन बना होगा वो हमारे लिए बहुत बड़ा खुशनसीब दिन होगा वही दिन आज तक क़ायम है जो हमारी हिफाज़त हो रही है पुलिस प्रशासन को दिली दुआएं दिली सलाम यौम ऐ स्थापना दिवस की बहुत बहुत मुबारक बाद , खालिद खान समाज सेवी             9649120272 9799371154

No comments:

Post a Comment