कैराना में हनुमान जी जन्मोत्सव और सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन, जिला जज भी पहुंचे

 कैराना। कस्बे में श्री हनुमान जी जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें खासतौर पर जनपद न्यायाधीश विकास कुमार  की उपस्थिति ने इस धार्मिक अनुष्ठान को विशेष बना दिया। कचहरी प्रांगण स्थित हनुमान  मंदिर में आयोजित सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन भक्तों के बीच श्रद्धा और भक्ति की एक नई लहर लेकर आया। इस भव्य आयोजन में अपर जिला जज अवशेष पांडे, ऋतु नागर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष कंबोज, प्रशांत कुमार, बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार, सचिव राजकुमार चौहान, और डीजीसी संजय चौहान के साथ सभी अधिवक्ताओं और न्यायिक परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। उनके साथ प्राचीन बंगलावली मंदिर में मुख्य अतिथि के रूप में कैराना कोतवाल धर्मेंद्र सिंह और थाना भवन थानाध्यक्ष बिजेंद्र रावत ने भी इस धार्मिक उत्सव की शोभा बढ़ाई, जिसमें अशोक अग्रवाल, प्रदीप वर्मा, रजत गर्ग एवं अन्य सम्मानित लोग शामिल हुए।

प्राचीन मंदिर ठाकुरद्वारा में भी पंडित मनोज नौटियाल द्वारा सुंदर कांड का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान हर्षवरूप मित्तल, अनुज मित्तल, अनिल कुचल, नवीन और अन्य भक्तों ने धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाया। 

आयोजन के समापन पर भंडारे और प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें भाग लेने वाले श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए नजर आए। इस दिव्य अवसर ने कैराना की सांस्कृतिक और धार्मिक पृष्ठभूमि को और अधिक उजागर किया। श्रद्धालुओं की उपस्थिति और भक्ति ने इस पर्व को एक यादगार अनुभव बना दिया, जो निश्चित रूप से आगे आने वाले वर्षों में भी इसी उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। रिपोर्ट गुलवेज आलम

No comments:

Post a Comment