विवाहिता को तीन तलाक, डीएम से गुहार

शामली । एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने इस मामले में कई बार पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः न्याय की आशा लिए वह कलेक्ट्रेट पहुंची।

यह घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव गुजरपुर मजरा टपराना की है। पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय में एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया। पत्र में बताया गया कि उसकी शादी लगभग चार वर्ष पहले बाबू उर्फ राजा, जो कि गढ़ी मियां गंगेरू का निवासी है, से हुई थी। शादी के दौरान पीड़िता के पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया, लेकिन ससुराल पक्ष असंतुष्ट रहा और शादी के बाद से ही पीड़िता को मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

पीड़िता ने आगे बताया कि 25 मार्च को उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसकी पिटाई की और फिर पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। यहां तक कि ससुराल वालों ने उसका ढाई साल का बेटा भी छीन लिया और उसे मायके भेज दिया।

विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन अब तक न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही कोई जांच की शुरूआत की गई। इस निराशा में अब वह जिलाधिकारी के सामने न्याय की गुहार लगाने पहुंची है।

पीड़िता ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उसे न्याय दिलाया जाए, उसके बेटे को वापस हासिल किया जाए और उसके पति तथा ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। समझो भारत न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment