शामली के प्रसिद्ध पहले नागरिक की राजनीतिक छवी को धूमिल करने वालों के खिलाफ सख्त जांच : निशिकांत संगल
शामली। शामली के प्रसिद्ध पहले नागरिक अरविंद संगल के चरित्र व मान-प्रतिष्ठा पर एक अश्लील वीडियो प्रकरण सामने आया था। जिसकी सूचना निशिकांत संगल पुत्र रमेश संगल निवासी धर्मपूरा शामली द्वारा 11-03-2025 को एक पंजीकृत आवेदन पत्र के माध्यम से अधिनियम 2005 मांगी थी। जिसका जवाब 21-4-2025 को प्राप्त हुआ। सूचना में प्रथम नागरिक अरविंद संगल शामली द्वारा वायरल वीडियो का पहले से ही अंदाजा लगाया था कि मेरे खिलाफ षडयंत्र कर मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल कर मेरी लोकप्रियता से खिन्न होकर मेरे प्रतिद्वंदीयो द्वारा ये घिनौना कार्य किया जायेगा। इस प्रकरण के चलते निशिकांत संगल तथा अनिल कुमार उपाध्याय चाहते है कि प्रथम नागरिक अरविंद संगल पर की गयी इस फैब्रिकेटीडी वीडियो चैट बनाने तथा करने वालो के खिलाफ जांच कर कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाही कर प्रथम नागरिक अरविंद संगल की बढ़ती प्रतिष्ठा तथा राजनीतिक छवी को बचाया जाये।,शौकीन सिद्धिकी ज़िला प्रभारी शामली
Mob-9760779879
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment