श्री हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा "कल" कैराना में उमड़ रहा है श्रद्धा का सैलाब

कैराना। मंगलवार (कल) को श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कस्बा कैराना में जिला शामली की सबसे बड़ी शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस भव्य आयोजन की तैयारी पूरी धूमधाम से की जा रही है। शनिवार की  रात यहां सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने एकत्र होकर भगवान हनुमान की आराधना की।

 कस्बे में हर वर्ष आयोजित इस भव्य शोभायात्रा की तैयारी में प्रशासन भी मुस्तैद है। नवनियुक्त कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार की रात आयोजन समिति के अध्यक्ष  विनोद गोयल, महामंत्री कमल राज मित्तल और समिति के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक जानकारियां हासिल की। समिति की ओर से नवनियुक्त कोतवाल धर्मेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए सुंदरकांड के पाठ का शुभारंभ भी किया गया।

कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने शोभायात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया और नगर पालिका की ओर से विशेष तैयारियों की जानकारी ली। सफाई व्यवस्था एवं प्रकाश लाइट की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका ने विशेष ध्यान दिया है, जिससे कि शोभायात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।

इस अवसर पर अभिषेक गोयल, संजू वर्मा, राजू वर्मा, आशु, आलोक गर्ग, शगुन मित्तल सभासद कैराना, अंकित जिंदल, सोनू बंसल, राकेश, दीपांशु, गौरव, जयपाल कश्यप सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। नगरवासियों की ओर से भी पूरी तैयारी जोरों पर है। 

इस साल की शोभायात्रा में भाग लेने के लिए नगरवासी उत्साह और श्रद्धा के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment