कैराना । बुधवार (आज) "दा ग्रेट इंडिया न्यूज एंड डायरेक्टरी डिजिटल ऐप" का भव्य लॉन्च होने जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य जिला शामली के सभी वर्गों को एक ही प्लेटफार्म पर लाना है, जिससे लोग आसानी से जिले की सभी नवीनतम खबरें और मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकें। इस जानकारी को साझा करते हुए पत्रकार पुनीत गोयल ने बताया कि यह ऐप एक नए युग की शुरुआत करेगा।
लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन शामली रोड स्थित अम्बा पैलेस में बुधवार (आज) कैराना में किया जा रहा है, जिसमें एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सितारे जैसे जितेन्द्र, सलीम गौड़, मुनव्वर मंसूरी, सारा खान और अन्य कई कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त, मेघावी छात्र-छात्राओं और विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
पत्रकार पुनीत गोयल ने सभी से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनें। "दा ग्रेट इंडिया न्यूज एंड डायरेक्टरी डिजिटल ऐप" के लॉन्च से ना केवल सूचना का एक नया साधन बनेगा, बल्कि यह जिला शामली के लोगों को एकजुट करने में भी सहायक होगा। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment