शामली के झिंझाना के गांव पटनी परतापुर में किसान के गेहूं के खेत में बिजली की जर्जर लाइन से स्पार्किंग होने पर लगी आग फसल हुई जलकर राख मौके पर किसानों ने मिलकर बुझाई आग , फोन करने के बावजूद भी नहीं पहुंचे संबंधित अधिकारी बिजली की समस्याएं हर किसान दिवस में उठती है डीएम साहाब को भी किसानों द्वारा ज्ञापन दिए जाते हैं मगर बिजली विभाग की सुविधा ये है वो कही ना कही फिकी नजर आ रही है खेतों में ज्यादा तर लाइनें जर जर नज़र आती है अधिकारियों द्वारा आश्वासन तो मिलता है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं होती है आखिर क्या वजह है क्या किस की फसल की कोई वैल्यू नहीं है जो किसान के दर्द का किसी को आंकलन नहीं होता है शामली जनपद में जगह जगह डिस्ट्रीब्यूशन की लाइनें हो रही है जर जर शामली के अंदर डिस्ट्रीब्यूशन बिजली विभाग सोया हुआ है कुंभकरण की नींद आई सुनते हैं किसान का दर्द किसान की जुबानी, रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment