बिड़ौली/झिंझाना। नीजी शिक्षण संस्थानों के द्वारा बढ़ाई जा रही फीस एवं केंद्र सरकार द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर एवं दैनिक उपयोगी वस्तुओं के मूल्यों में लगातार की जा रही वृद्धि पर अंकुश लगाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा यूवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा व कांग्रेस नेता तेजपाल गुर्जर (हथछोया) के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम ऊन निधि भारद्वाज को सोपा। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता ऊन तहसील पहुंचे उन्होंने नीजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग करते हुए सरकार के ऊपर सांठगांठ करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा प्राईवेट स्कूलों में लगातार बढ़ाए जाने वाले शिक्षण शुल्क एवं पाठ्यक्रम में बदलाव किए जाने पर सख्त नाराज़गी जताई है। शिक्षण संस्थानों द्वारा प्रत्येक वर्ष पाठ्यक्रम में इसलिए बदलाव किया जाता है ताकि उन्हें प्रकाशन अथवा बुक सेलर्स से मोटा मुनाफा कमीशन के तौर पर मिलता रहे। काफी नीजी शिक्षण संस्थानों में मानकों के अनुरूप टीचर्स नहीं है जिसकी वजह से प्रशिक्षणार्थियों को अलग से कोचिंग सेंटरों पर जाना पड़ता है। मध्यम वर्गीय परिवारों का महंगाई के इस दौर में रशौई का खर्च वहन करना मुश्किल हो गया है। सरकार को इसके लिए प्रयास करना चाहिए।
वरिष्ठ नेता तेजपाल गुर्जर हथछोया ने कहा कि वर्तमान सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है। भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। ऊन ब्लाक अध्यक्ष सुबोध कोरी ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों की जेब काटने एवं पूंजीपतियों की जेब भरने का काम कर रही है। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा, वरिष्ठ नेता तेजपाल गुर्जर हथछोया, वरिष्ठ नेता धर्मवीर साण्डिल्य,ऊन ब्लाक अध्यक्ष सुबोध कोरी, सेवा दल जिलाध्यक्ष बृजेश शर्मा,ज़ुबैर चौधरी, पूजा, संदीप राणा,जगरोशन कश्यप, डॉ ओमप्रकाश, राजपाल,सोनपाल, मूलचंद आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment