बिडौली/शामली। शुक्रवार की शाम चली तेज हवा हल्की बारिश की होने से दर्जनों गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिस वजह से क्षेत्र वासियों को बिजली सप्लाई से वंचित रहना पड़ा।
शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र केरटू के गांव बिडौली सादात, झीमरान, बिडौली, म्यान कस्बा, अहमदगढ़, ओदरी आदि दर्जनों गांवों में लाइन में फाल्ट आने से शाम 6 बजे से रात लगभग 11बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली न आने से विद्युत उपकरण से कार्य करने वाले लोग हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे, वहीं बिजली से पशुओं के लिए चारा काटने, पीने का पानी भरने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के लाइनमेन ने बताया कि शुक्रवार की शाम चली तेज हवा हल्की बारिश होने की वजह से तथा कोई घटना न घट जाए इसी को देखते हुए बिजली आपूर्ति बाधित रही। जल्द ही बिजली सुचारू कर दी जाएगी। खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई थी।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment