दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि थर्मोमीटर फर्स्ट ऐड बॉक्स का एक बहुत ही ज़रूरी हिस्सा है। जो की इमरजेंसी के समय बहुत काम आता है। फिर भी इसे एरोप्लेन में ले जाने की अनुमति क्यों नहीं है? क्या आपको इसका कारण पता है ? यदि नहीं, तो हम आपको बताते हैं।
असल में, ऐसा कुछ नहीं है। बल्कि थर्मोमीटर को लेकर एरोप्लेन में एक शर्त रखा गया है। वह यह कि किसी प्लेन में आप पुराने थर्मोमीटर को अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं।
क्योंकि पारंम्परिक/पुराने थर्मोमीटर को बनाने में मरकरी जैसे तत्व का इस्तेमाल किया जाता था। और यदि गलती से यह थर्मोमीटर प्लेन में गिरकर टूट जाते तो, क्यूंकि एरोप्लेन के पार्ट्स एल्युमीनियम के बने होते हैं। और प्लेन बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा होता है। और एल्युमीनियम तथा मरकरी आपस में तेज़ी से रिएक्शन करते हैं। इसलिए इसकी केवल एक ही बूँद से एरोप्लेन के पार्ट्स के डैमेज होने का खतरा बना रहता है।
यही कारण है कि मरकरी के इस्तेमाल से बने पुराने थर्मामीटर को प्लेन में ले जाने की अनुमति नहीं है। जबकि एक डिजिटल थर्मोमीटर को आप बिना किसी रोक के अपने साथ प्लेन में कैरी कर सकते हैं।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment