कैराना। कस्बे के एक मोहल्ले से गांव का युवक युवती को बहला-फुसलाकर न केवल उसे अपने साथ ले गया, बल्कि उसके परिवार के समक्ष रखे एक लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ लेकर फूर हो गया।
घटना की जानकारी के अनुसार, पीड़ित पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपी युवक कपिल पुत्र कृष्ण निवासी गांव दुलेहरा ने उसकी युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके साथ ही, शादी के लिए सुरक्षित रखे गए एक लाख रुपये और आभूषण भी ले उड़ा, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। जब पीड़ित का परिवार आरोपी युवक कपिल के घर घटना की जानकारी देने पहुंचा, तो वहां माहौल गरम हो गया। आरोपी युवक कपिल के परिजनों में आरोपी के चाचा संजय, भाई नीरज, सुनील, प्रशांत ने पीड़ित परिवार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि वे युवती को वापस नहीं लौटाने और किसी भी कार्रवाई करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अब सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर हैं। रिपोर्ट गुलवेज आलम
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment