आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को हजरत लोको वाले सैयद बाबा उर्स कमेटी की बैठक स्थान नगला मस्जिद लाइन पार टूंडला, जिला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में मीटिंग हुई जिसमें उर्स से संबंधित विचार विमर्श किए गए नए पदाधिकारियों का चयन हुआ जिसमें शहजाद खान को संरक्षक और अंसार अहमद सभासद को उर्स प्रभारी व साजिद अली बाबा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व चौधरी जितेंद्र कुमार (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट दिल्ली) को सचिव ओर कल्लू खा को उप सचिव चयनित
किया बैठक के संचालक करीम बक्स साहब ने किया बैठक की अध्यक्षता एम एस अख्तर साहब ने की कमेटी के व्यवस्थापक मोहम्मद हुसैन पूर्व प्रधान ने बताया कि अगली बैठक उर्स की तारीख चिन्हित कर ली जाएगी बैठक में मौजूद लोग निम्न प्रकार हैं मोहम्मद शकील अब्बास, अकील अब्बास, हाजी मोहम्मद हसन, लल्ला भाई, परवेज आलम, इस्माइल, टिंकू, इरशाद बल्लू, जमालुद्दीन, जीशान पठान, साहिल सोनू, महमूद भाई, आदि लोग मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज से पत्रकार साजिद अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
No comments:
Post a Comment