कैराना । इन दिनों कैराना की सड़कों पर डागामार वाहनों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये तेज रफ्तार वाहन अपनी सीमाएं लांघते हुए बेखौफ होकर सड़कों पर फराटे भर रहे हैं, जिससे न जाने कितने हादसे हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन वाहनों की वजह से उनके जीवन में दहशत का माहौल बना हुआ है। हर दिन कहीं न कहीं दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इनमें सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह धंधा आरटीओ की मिलीभगत से चालू है, जो इस अनियंत्रित गतिविधि पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में परिवार विभाग और पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे सख्त कदम उठाएं और डागामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें। उनका कहना है कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। ऐसे में, क्या प्रशासन अपने कर्तव्यों को निभाने में कभी सक्षम होगा? या फिर यह मामला भी अतीत के कई मामलों की तरह अनदेखा रह जाएगा?
कैराना के नागरिकों ने एक स्वर में मांग की है कि उन्हें सुरक्षित रहने का अधिकार है और इसके लिए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन उनकी मांग को सुनता है या फिर ये डागामार वाहन यूं ही बेखौफ सड़कों पर फराटे भरते रहेंगे। समझो भारत न्यूज से गुलवेज आलम की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment