नगर पालिका के ईओ के0के0 भडाना सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे : सभासद भूख हड़ताल पर बैठे

बागपत नगर पालिका परिषद में कुछ सभासद भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और कहां है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं  होंगी  हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे धरना प्रदर्शन करते रहेंगे सभासदों का आरोप है कि नगर पालिका के ईओ केके  बडाना सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं  सभासदों ने नगर पालिका कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है
विकास कार्यों में बाधा डालते हैं  सभासद इस मामले में नगर पालिका  ईओ केके बढ़ाना का  कहना है कि कुछ सभासद उन्हें दबाव में लेकर अनावश्यक कार्य करवाना चाहते हैं उन्होंने कहा है कि वह इस तरह के दबाव में नहीं आएंगे ईओ ने  बताया है कि तीन से चार सभासद ऐसे हैं जो विकास कार्यों में बांधा डालते हैं यह सभासद बिना वजह आरोप  लगाकर अच्छे कार्यों को रोकते हैं उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में भी इन सभासदों ने बांधा डाली थी  बडाना ने स्पष्ट किया  कि नगर पालिका के अन्य सांसद सहयोगी है
और हर कार्य में रुचि रखते हैं उन्होंने आश्वासन दिया की नगर पालिका के सभी विकास कार्य समय पर पूरा किए जाएंगे, बागपत बड़ौत से नदीम कुरैशी की रिपोर्ट
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment