केंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया

बिड़ौली/झिंझाना। (शामली)पहलगांव आतंकी हमले के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए सींगरा में मेरठ करनाल नेशनल हाईवे पर यूवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा एवं जिला महासचिव नासिर चौधरी के नेतृत्व में केंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया। प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा ने कहा कि पहलगांव में आतंकीयों द्वारा किया गया कृत्य घोर निंदनीय है। दुख की इस घड़ी में सम्पूर्ण भारत शोकाकुल परिवारों के साथ है। सरकार को चाहिए कि इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराने का काम करें। इस असहनीय दुख के समय में कांग्रेस पार्टी साथ खड़ी है। देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा,नासिर चौधरी, ज़ुबैर चौधरी,
रिजवान मंसूरी, रामानंद गिरि, सुफियान चौधरी,सावेज,आजम मंसूरी,नदीम दभेडी, नदीम मंसूरी,नदीम चौधरी,सोकीन मिर्जा (भालू), सोएब मिर्जा,वसीम मिर्जा, सुफियान चौधरी,नदीम ज्योति,पत्थर सलीम,अनस आदि मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment